Rishikesh News: पशु अस्पताल में एक वर्ष से हो रही बिजली चोरी
Rishikesh News: पशु अस्पताल में एक वर्ष से हो रही बिजली चोरी
हिंदी टीवी न्यूज़, ऋषिकेश, Updated Tue, 17 Dec 2024 Published By: Megha Jain
विकासखंड के मोहन चट्टी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में बिना मीटर के बिजली इस्तेमाल की जा रही है। यहां अस्पताल भवन छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में कांटा डालकर दो कनेक्शन किए गए हैं, जो अस्पताल भवन के अलावा एक अन्य भवन में सप्लाई दी जा रही है।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सपना बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2023 में 14 और 15 अगस्त को आई आपदा में पशु चिकित्सालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। तब आनन फानन में अस्थायी रूप से पशु अस्पताल को निकट के जल संस्थान के भवन में संचालित किया गया था।
जून 2024 में स्थायी रूप से जल संस्थान के भवन में शिफ्ट हुए। जल संस्थान के भवन में पहले से कोई बिजली कनेक्शन नहीं था। जब से पशु अस्पताल शिफ्ट हुआ है तब से बिजली जोड़ी गई है। अस्पताल में फ्रीज भी है, जिसमें दवाइयां और वैक्सीन रखी रहती हैं।
मोहनचट्टी पशु चिकित्सालय अंतर्गत 70 से अधिक गांव हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 10 से अधिक ओपीडी रहती हैं। चिकित्सालय का मीटर खराब हो गया था, नए मीटर के लिए ऊर्जा निगम के जेई को कहा गया है, लेकिन ऊर्जा निगम की ओर से मीटर नहीं लगाया गया है।
ऊर्जा निगम के पास यदि कनेक्शन के लिए आवेदन आया होगा तो उस पर जरूर मीटर कनेक्शन लगाया जाता। कांटा डालकर बिजली चोरी करने पर जुर्माने के साथ कार्रवाई की जा सकती है। – नंदिता अग्रवाल, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम कोटद्वार