Roorkee Crime: मंगलौर में 26 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या, शव कूड़ेदान में मिला

Roorkee Crime: मंगलौर में 26 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, श्मशान घाट के कूड़ेदान में मिला शव
हिंदी टीवी न्यूज़, रुड़की। Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
26 साल के एक युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। युवक का शव शमशान घाट के पास कूड़ेदान मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में श्मशान घाट के कूड़ादान में एक युवक का शव मिला है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त अमित कुमार ( 26) के रूप में हुई है।
शाम से ही अमित कुमार गायब हो गया था। मौके पर खून भी बिखरा पड़ा है। सूचना पाकर एसपी देहात एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम भरकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। युवक की हत्या के मामले की जांच की जा रही है।