Shimla:शिक्षक संघ ने CM सुक्खू का जताया आभार
Shimla News: कम्प्यूटर शिक्षक संघ के हित में लिए गए फैसलों के लिए CM सुक्खू का जताया आभार, समर्थन की कही बात
शिमला,हिंदी टीवी संवाददाता: कम्प्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रदेश सचिव सुमन ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों के हितों को लेकर पैरवी की। साथ ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रदेश सचिव सुमन ठाकुर ने हाई कोर्ट के शिक्षकों के हित में लिए गए फैसलों को लेकर आभार जताया है।
कम्प्यूटर शिक्षक संघ ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1329 कम्प्यूटर शिक्षक बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और बच्चों के बेहतर परिणाम भी आ रहे हैं। इसके साथ ही संघ ने मुख्यमंत्री के कड़े फैसलों की सराहना की। साथ ही हाल में हाईकोर्ट ने कंप्यूटर शिक्षकों के हित में जो फैसले दिए और पेंडिंग पड़े साक्षात्कार शुरू करने के निर्णय को लेकर भी स्वागत किया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर का आभार भी जताया है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा विभाग में शीघ्र समायोजित किया जाए और उनके बंद पड़े साक्षात्कार शुरू किए जाएं।
शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को भी कहा धन्यवाद
संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रदेश सचिव सुमन ठाकुर ने सीएम से आग्रह किया कि 1329 कम्प्यूटर शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों के साक्षात्कार हो चुके हैं और कुछ के ही बाकी बचे हैं। उन्हें पूरा करवाकर कम्प्यूटर शिक्षकों को सरकार राहत पहुंचाने का फैसला करे। शिक्षक संघ ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय से जो फैसला आया है वो कंप्यूटर शिक्षकों की 20 वर्षों से अधिक समय की कठिन मेहनत का ही परिणाम है। इसे कम्प्यूटर शिक्षकों को उच्च न्यायालय ने बेहतर न्याय प्रदान किया है।
संघ ने सरकार को पूर्ण समर्थन देने की कही बात
प्रदेश का पोर्टल शिक्षक संघ के अध्यक्ष और प्रदेश प्रेस सचिव सुमन ठाकुर ने बताया कि आपदा की घड़ी में भी कम्प्यूटर शिक्षक संघ मुख्यमंत्री के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है और हर स्तर पर शिक्षक संघ का सरकार को पिछले विधानसभा चुनावों की तर्ज पर आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पूर्ण सहयोग रहेगा।