Shimla: चार विधायकों के जिम्मे जश्र की तैयारियां
चार विधायकों के जिम्मे जश्र की तैयारियां; जगत सिंह नेगी समिति के अध्यक्ष; सुधीर शर्मा, और…
राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के एक साल कार्यक्रम के सफल आयोजन को समिति का गठन किया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी समिति के अध्यक्ष होंगे। समिति प्रशासनिक स्तर पर आयोजन के प्रबंधों पर समन्वय स्थापित करेगी। समिति के सदस्यों के तौर पर धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, शाहपुर के विधायक केवल पठानिया और ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा की भीड़ एकत्र करने का लक्ष्य तय किया है। शिमला में हुई विधायक दल की बैठक के दौरान सभी विधायकों को भीड़ जुटाने के निर्देश मिले हैं। इनमें सबसे बड़ा टारगेट धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के पास रहेगा, जबकि शाहपुर और ज्वालामुखी के विधायकों को भी दो हजार से ज्यादा लोगों को आयोजन स्थल तक लाने के निर्देश मिले हैं।
हालांकि दूरदराज के विधायक दूरी और वाहनों के प्रबंधों को देखते हुए भीड़ को धर्मशाला तक लेकर जाएंगे। भीड़ को संभालने और मौसम के अनुरूप प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए समिति जल्द ही कांगड़ा के उपायुक्त के साथ बैठक करेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए विधायकों की चार सदस्यीय समिति जिला प्रशासन के साथ आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रबंधों पर समन्वय स्थापित करेगी।