Shimla: फर्जी टिकट से 4500 रुपये का गबन करने वाला एचआरटीसी परिचालक नौकरी से बर्खास्त

कंडक्टर ने टिकट मशीन से छेड़छाड़ कर खाली पर्चियां निकालीं और उनपर हाथ से 4,500 रुपये के फर्जी टिकट बना दिए। मशीन खराब होने के नाम पर कंडक्टर ने यह पूरा खेल किया।
बर्खास्त किया गया फर्जी टिकट देने वाला कंडक्टर : पवन
टिकट मशीन में गड़बड़ी कर यात्रियों को 4500 के फर्जी टिकट जारी करने वाले कंडक्टर को जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बर्खास्त कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक की रिपोर्ट के बाद कंडक्टर को नोटिस जारी किया गया था और व्यक्तिगत सुनवाई में भी पक्ष रखने का मौका दिया गया। अनुबंध नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है।