Shimla: हिमाचल में आइस स्केटिंग सेशन शुरू
Ice Skating: हिमाचल में आइस स्केटिंग सेशन शुरू, युवाओं ने सीजन के पहले सत्र का उठाया भरपूर आनंद; देखें VIDEO
हिमाचल में Ice Skating शुरू हो गई है। एक सदी पुराने आइस स्केटिंग मैदान में युवाओं ने सीजन के पहले आइस स्केटिंग सत्र का आनंद लिया। बता दें इस साल का पहला सत्र चार दिन देरी से शुरू किया गया है। सत्र 2022-23 का पहला सत्र 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था। शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है।
HIGHLIGHTS
- सत्र 2022-23 का पहला सत्र 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
- अन्य इच्छुक लोग या पर्यटक भी यहां पर आकर यहां स्केटिंग कर सकते हैं।
- यह क्लब 1920 में शुरू हुआ था तब से यहां पर बर्फ जमाकर स्केटिंग करवाई जा रही है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में युवा आइस स्केटिंग (Ice Skating) शुरू हो गई है। एक सदी पुराने आइस स्केटिंग मैदान में युवाओं ने सीजन के पहले आइस स्केटिंग सत्र का आनंद लिया। बता दें इस साल का पहला सत्र चार दिन देरी से शुरू किया गया है। सत्र 2022-23 का पहला सत्र 14 दिसंबर को आयोजित किया गया था।
क्लब के सदस्यों के अलावा कोई भी कर सकता है स्केटिंग
क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य इच्छुक लोग या पर्यटक भी यहां पर आकर यहां स्केटिंग कर सकते हैं। बता दें रिंक में जब तक पूरी तरह बर्फ नहीं जम जाती तब तक केवल एक ही सत्र में स्केटिंग करवाई जाएगी।
100 साल पुराना है रिंक
शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है। यह 100 साल पुराना है। यह क्लब 1920 में शुरू हुआ था तब से यहां पर बर्फ जमाकर स्केटिंग करवाई जा रही है। यहां पर सुबह और शाम के समय स्केटिंग करवाई जाती है। सुबह शाम के सत्र में रोजाना युवा व बच्चे यहां स्केटिंग करने आते है।