Shimla News: अब कम समय में चूड़धार पहुंचेंगे पर्यटक
Shimla News: अब कम समय में चूड़धार पहुंचेंगे पर्यटक, संजौली हेलीपोर्ट से कालाबाग तक हेलीकॉप्टर का ट्रायल हुआ सफल
Shimla News हेलीकॉप्टर से श्रद्धालु व पर्यटक कम समय में चूड़धार पहुंचेंगे। शिमला से पर्यटकों को चूड़धार ले जाने के लिए कालाबाग में हेलीपैड बनाया जाएगा। बुधवार को कालाबाग में हेलीकॉप्टर उतारने का सफल ट्रायल सफल हुआ। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हेलीकाप्टर के ट्रायल के दौरान उपायुक्त आदित्य नेगी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कालाबाग में हेलीपैड बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- कालाबाग में हेलीकॉप्टर उतारने का ट्रायल सफल हुआ।
- हेलीकॉप्टर से श्रद्धालु व पर्यटक कम समय में चूड़धार पहुंचेंगे।
- कालाबाग में हेलीपैड बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।
चौपाल। जिला शिमला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में श्रद्धालु व पर्यटक निकट भविष्य में हेलीकॉप्टर से पहुंच पाएंगे। शिमला से पर्यटकों को चूड़धार ले जाने के लिए कालाबाग में हेलीपैड बनाया जाएगा। बुधवार को कालाबाग में हेलीकॉप्टर उतारने का ट्रायल सफल हुआ।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हेलीकॉप्टर से श्रद्धालु व पर्यटक कम समय में चूड़धार पहुंचेंगे। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सुबह 9.05 बजे संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी और 9.15 बजे कालाबाग पहुंचा। कालाबाग से चूड़धार मंदिर की दूरी एक किलोमीटर है। हेलीकाप्टर के ट्रायल के दौरान उपायुक्त आदित्य नेगी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कालाबाग में हेलीपैड बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।
मौके पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा, एसडीएम चौपाल नारायण चौहान, खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर, वन मंडल अधिकारी अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे। चूड़धार मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कार्य मजदूरों के माध्यम से बिना मशीनरी एक माह से भी कम समय में किया गया।
हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु चूड़धार मंदिर पहुंचते है और आराध्य देव शिरगुल महाराज व भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हैं। वर्तमान में चूड़धार पहुंचने के लिए नौहराधार, चौपाल के मंडाह लानी व काकरा धार से पैदल जाते हैं।