Shimla News: रिज पर फिर सजी दुकानें, कारोबारी भड़के
Shimla News: रिज पर फिर सजी दुकानें, कारोबारी भड़के, बाजार बंद की दी चेतावनी
चर्च परिसर में लगी प्रदर्शनी में सजी दुकानों पर कारोबारियों ने उठाए सवाल
मेयर और आयुक्त के पास पहुंचा व्यापार मंडल
कारोबारियों के विरोध के बाद मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारी, बंद करवाए कई स्टॉल
शिमला। राजधानी के रिज मैदान पर बाहरी राज्यों के कारोबारियों की ओर से फिर से कपड़े और अन्य सामान बेचने पर घमासान मच गया है। चर्च परिसर में लगी प्रदर्शनी में सजी दुकानों पर वीरवार को खूब हंगामा हुआ।
यहां बाहरी राज्यों के कारोबारियों को सामान बेचता देख शहर के कारोबारी भड़क गए। शिमला व्यापार मंडल अध्यक्ष हरजीत मंगा की अगुवाई में महापौर और आयुक्त के पास पहुंच गए। कहा कि इससे शहर के कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ेगा। अध्यक्ष हरजीत मंगा और उपाध्यक्ष अजय सरना ने कहा कि पहले भी कई बार यह मामला उठाया जा चुका है। इसके बावजूद नगर निगम ने चर्च परिसर में बाहरी राज्यों के कारोबारियों को कपड़े और दूसरा सामान बेचने की मंजूरी दे दी। चेतावनी दी कि यदि इसे बंद नहीं किया गया तो बाजार बंद कर दिया जाएगा। कहा कि निगम शहर के कारोबारियों को होने वाले नुकसान को भी समझे। उधर, आयुक्त ने कहा कि प्रदर्शनी निगम नहीं बल्कि चर्च प्रबंधन ने लगाई है। निगम ने कपड़े बेचने की कोई मंजूरी नहीं दी है। कारोबारियों के विरोध के बाद आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त नीरज मोहन की अगुवाई में तुरंत निगम की टीम मौके पर भेजी।
परिसर से बंद करवाई कुछ दुकानें
निगम की टीम ने परिसर में लगाए गए कपड़े और दूसरे सामान के स्टॉल को बंद करवा दिया। हालांकि ड्राई फ्रूट्स आदि के स्टॉल बंद नहीं किए हैं।
इनसेट
महापौर भी जता चुके हैं आपत्ति
ऐतिहासिक रिज मैदान, मालरोड पर बाहरी राज्यों के कारोबारियों को प्रदर्शनी के नाम पर कपड़े और दूसरा सामान बेचने की अनुमति देने को लेकर नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान भी आपत्ति जता चुके हैं। महापौर का कहना है कि बाहरी राज्यों के कारोबारियों को शिमला में सामान भेजने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। इससे शहर के कारोबारी वर्ग को घाटा होता है। महापौर ने निगम प्रशासन को भी इस बारे में सख्त आदेश जारी किए हैं।