Shimla Snowfall: पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटक झूमे, वाहनों की आवाजाही प्रभावित
प्रदेश की राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। शहर में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। एचआरटीसी के ऊपरी शिमला के लिए 90 फीसदी रूट ठप हैं। नेरवा, चौपाल के लिए बुधवार से बसों का संचालन बंद है। जगह-जगह 50 बसें फंसी हैं। एचआरटीसी की बस सेवाएं बुरी तरह से प्रभापित हैं। शिमला में बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुआ है। राजधानी में बर्फबारी के चलते टैक्सी सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। आईजीएमसी जाने के लिए मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। संजौली से आईजीएमसी-लक्कड़ बाजार चलने वाले दो टेंपो ट्रैवलर और दो टैक्सियां बर्फबारी में फस गई हैं। इसके साथ ही हनुमान मंदिर जाखू के लिए भी टैक्सी सेवा ठप है।
तारादेवी डिपो के 90 फीसदी रूट ठप हैं। इसके साथ ही खड़ापत्थर में भारी बर्फभारी के चलते निगम की 50 बसें अभी भी फंसी हैं। बर्फबारी के बाद शहर के होटलों बुकिंग बढ़ने लगी है। 40 फीसदी कमरे एडवांस मे बुक हो गए हैं। बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला के लिए दूध, ब्रेड, सब्जियों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई ठप है। वहीं, राजधानी के आइस स्केटिंग रिंग में फिल्म की शूटिंग की जा रही है। यहां बर्फबारी में दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इसमें अभिनेता नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा अभिनेत्री सिमरत कौर अभिनय कर रही हैं।