Sikandar: दर्शकों को एक्शन का फुल डोज देने की तैयारी में ‘सिकंदर’ के निर्माता
Sikandar: दर्शकों को एक्शन का फुल डोज देने की तैयारी में ‘सिकंदर’ के निर्माता, ट्रेन फाइट सीन की हुई शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, हिंदी टीवी न्यूज़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की जोर-शोर से शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में हैदराबाद में फिल्म सिकंदर की शूटिंग के बाद मुंबई लौटे हैं। सोमवार को निर्देशक ए आर मुरुगदास और सहायक कलाकारों के साथ मुंबई में शूटिंग की शुरुआत की। नवंबर के मध्य में इस फिल्म का हैदराबाद का शेड्यूल पूरा हुआ था। मिड डे के अनुसार सुपरस्टार-निर्देशक की जोड़ी ने हाल ही में एक ट्रेन फाइट सीन की शूटिंग शुरू की, जो फिल्म के सबसे महत्वाकांक्षी दृश्यों में से एक माना जा रहा है।
महत्वाकांक्षी ट्रेन फाइट सीन की शूटिंग