Singham Again: दिवाली पर लंका जलाने लौटा बाजीराव सिंघम
Singham Again: दिवाली पर लंका जलाने लौटा बाजीराव सिंघम, बेटे से बोला, गूगल करके देख लो, तेरा बाप चीज क्या है
हिंदी टीवी न्यूज, Published by: Megha jain Updated Mon, 07 Oct 2024
लंबे इंतजार के बाद सिंघम अगेन का बहुप्रतिक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। एक्शन के साथ ट्रेलर में दमदार डायलॉग भी हैं।
ट्रेलर में शुरुआत में रामायण का संदर्भ देखने को मिलता है। इसकी शुरुआत में सिंघम का बेटा अपने पिता से पूछता नजर आता है कि अगर कोई रावण जैसा उसकी मां का अपहरण कर लेगा तो क्या वह भी राम जी की तरह ही उन्हें बचाने के लिए जाएंगे। इस पर सिंघम कहता नजर आता है कि गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर लो, तुम्हे अपने पिता के बारे में पता चल जाएगा कि तुम्हारा बाप चीज क्या है।
इस ट्रेलर में आगे अजय देवगन का दमदार वाइस ओवर भी सुनने को मिलता है। इसमें वह कहते दिखते हैं, “भारत की यह प्रथा रही है, सीता मां का अपहरण हुआ तो लंका जली है। इतिहास खुद को दोहराने वाला है। एक वचन के लिए वह लंका जलाने वाला है।”
इस ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का भी शानदार अदाकारी देखने को मिली है। इसमें वह शक्ति शेट्टी के किरदार में हैं। ट्रेलर में दीपिका सिंघम को अपना गुरु बताती हुई भी नजर आती हैं। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की भी झलक दिखती है।
फिल्म के ट्रेलर से यह पता चल जाता है कि फिल्म में सिंघम अपनी पत्नी को बचाने के लिए इस बार श्रीलंका में अंडरकवर मिशन को अंजाम देगा। फिल्म में टाइगर को लक्ष्मण की तरह दिखाया गया है। वहीं, रणवीर सिंह को हनुमान के जैसे चित्रित किया गया है। वहीं, ट्रेलर के आखिर में अक्षय कुमार भी नजर आते हैं, जिन्हें जटायू की तरह पेश किया गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में हैं।
कलियुग के रावण की तरह उन्हें दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है। इस ट्रेलर चार मिनट 58 सेकंड लंबे इस ट्रेलर वह सारे तत्व मौजूद हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को छप्परफाड़ कमाई करा सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भूल भुलैया 3 इस फिल्म को टिकट खिड़की पर कितनी टक्कर दे पाती है।