Una News: देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखे बेचे तो होगी एफआईआर, व्यापार मंडल हुआ सख्त
हिमाचल प्रदेश में देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखों की बिक्री करना इस बार विक्रेताओं को महंगा पड़ेगा। प्रदेश व्यापार मंडल ने इस बारे में सख्त रुख अपना लिया है। आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पटाखा विक्रेताओं को धारा 295ए के तहत कार्रवाई का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से राज्य के सभी व्यापारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सभी को बताया गया कि अपने इर्द-गिर्द इस प्रकार की पटाखा सामग्री बिक्री होने पर संबंधित दुकानदार और कंपनी के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करें। संगठन का मानना है, बीते वर्षों से ऐसा होने से लगातार धर्म आस्था को ठेस पहुंच रही है। किसी भी धर्म का अपमान न हो। इस पर पैनी नजर रखी जाएगी। हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखे और आतिशबाजी बाजार में बिक्री के लिए आते हैं। पैकेट्स पर लगे चित्र फिर दूसरे दिन रास्तों पर बिखरे पड़े मिलते हैं। इस बार पटाखा सामग्री बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर पैनी नजर रहेगी।
पटाखा बनाने वाली कंपनी और आगे इसे लाकर बिक्री करने वाले दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में व्यापार मंडल कई दिन पूर्व ही प्रदेश सहित जिला ऊना के व्यापारियों को आगाह कर चुका है। रंगदार मिठाई व ऑनलाइन खरीद न करने का भी आह्वानत्योहारों में रंगदार मिठाइयों सहित ऑनलाइन शॉपिंग करने को लेकर भी प्रदेश व्यापार मंडल ने व्यापारी वर्ग को सचेत किया है। राज्य के हलवाइयों से भी हल्की मिलावटी रंगदार एवं सेहत के लिए हानिकारक सामग्री का प्रयोग न करने की अपील की है। वहीं स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग न करने का आह्वान भी प्रदेश के व्यापारियों से किया है।
त्योहारी सीजन के बीच दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों को व्यापार के बढ़ने की उम्मीद सालभर रहती है। इस बार दीपावली पर्व परदेवी-देवताओं के चित्र लगाकर पटाखा बिक्री करने वाले दुकानदारों को सचेत किया गया है। ऐसा करने पर कंपनी और दुकानदार पर प्रदेश व्यापार मंडल कार्रवाई के लिए बाध्य होगा। दुकानदार इसमें सहयोग करें।-सुमेश कुमार शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल।