Una News: पुलिस ने पंजाब जा रही लकड़ी से लदी 28 गाड़ियों को पकड़ा, दस्तावेजों की हो रही जांच

हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने पंजाब जा रही लकड़ी से भरी 28 गाड़ियां पकड़ी हैं। मामला सामने आने के बाद एसपी ऊना व डीएसपी अंब वसुधा सूद भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच-पड़ताल में ट्रक चालक लकड़ियों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस दौरान शिवबाड़ी के समीप लकड़ी से लदी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
बताया जा रहा है कि श्रावण अष्टमी मेले में भारी भीड़ के चलते भी वन माफिया सक्रिय हो गया है। कुछ महीने पहले भी पुलिस ने इसी तरह लकड़ी से लदी गाड़ियों का काफिला पकड़ा था। डीएसपी अंब वसुधा सूद के अनुसार लकड़ियों से भरे ट्रकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।