Una News: प्रतिबंधित दवा तस्करी में पकड़े गगरेट के पार्षद के घर में मिले 59 जिंदा कारतूस
प्रतिबंधित दवा व अवैध शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए गगरेट के पार्षद विरेंद्र कुमार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के बाद अब प्रदेश सीआईडी की टीम लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसी कड़ी में सीआईडी टीम ने आरोपी के घर पर दबिश देकर 59 जिंदा और दो इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद किए हैं। इस बारे में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद गगरेट थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तरह केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गगरेट कस्बे में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे स्टेट सीआईडी के सुपुर्द किया। इसके साथ मामले की निष्पक्ष जांच के लिए स्टेट सीआईडी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। इससे पहले बीते शुक्रवार देर शाम स्टेट सीआईडी की एसआईटी डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में फिर से गगरेट पहुंची। शनिवार को एसआईटी ने एक और ट्रांसपोर्ट कंपनी का रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें मुख्य आरोपी द्वारा पहले जिस नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जाता था। उसके नाम की कई बिल्टियां बरामद हुईं। वर्ष 2011 से उसी नाम से उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी में माल आता था। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है। केस को मजबूत बनाने के लिए तमाम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।