UP: धार्मिक स्थल के निर्माण पर दो समुदायों में टकराव
UP: धार्मिक स्थल के निर्माण पर दो समुदायों में टकराव, जमकर पथराव, जेसीबी भी क्षतिग्रस्त; 12 से अधिक लोग घायल
Meerut News: मेरठ के सरधना में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर दो समुदायों के लोगों में टकराव हो गया। वहीं, पथराव में जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मेरठ के सरधना में धार्मिक स्थल की नींव खोदने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पांडुकशिला रोड स्थित श्री विद्योदय तीर्थ क्षेत्र में जैन समाज द्वारा अपनी भूमि पर चहारदीवारी करने के दौरान दूसरे समाज के लोगों ने ईंटों व डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें दोनों समुदायों के 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद जैन समाज के लोगों ने पाल समाज के लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग थी।
दोनों समुदाय में टकराव की स्थिति
धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर हुए संघर्ष के बाद दोनों समुदायों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। बताया गया कि बृहस्पतिवार को जैन समाज के लोग नींव रखने पहुंचे तो पाल समाज के लोगों ने विरोध कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में जमकर पथराव हुआ। संघर्ष में दोनों तरफ से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पथराव के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जेसीबी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह जैन समाज के लोग जमीन की नापतौल कर रहे थे। जैसे ही नींव के निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई का कार्य शुरू कराया गया तो स्थानीय पाल समाज के लोगों ने तालाब की भूमि बताते हुए विरोध कर दिया। आपस में नोकझोंक और बहस के चलते दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।