UP: ब्यूटी पार्लर में दुल्हन को हार्ट अटैक, शादी से पहले महिला डॉक्टर की मौत

UP: ब्यूटी पार्लर में संजते-संवरते दुल्हन को आया हार्ट अटैक… शादी से कुछ घंटे पहले महिला डॉक्टर की हुई मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, मुजफ्फरनगर Published by: Megha Jain Updated Wed, 19 Feb 2025
Muzaffarnagar Bride Heart Attack: यूपी के मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर में संजते-संवरते दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया। शादी से कुछ घंटे पहले ही महिला डॉक्टर की मौत हो गई। दुल्हन की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे के आवास पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।
Muzaffarnagar Heart Attack News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ऐसी खबर सामने आई है, जिससे हर कोई हैरान है। यहां शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुषुम्ना शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया। परिजन गंभीर हालत में मेरठ लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शहर के शांतिनगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी झांसी के प्रसिद्ध योगाचार्य अविनाश की पुत्री डॉ. सुषुम्ना शर्मा के साथ मंगलवार रात भोपा रोड स्थित नाथ फार्म्स में होनी थी।