UP: मेरठ में एसटीएफ ने ढेर किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 1 लाख का इनामी शार्प शूटर

UP: मेरठ में एसटीएफ ने ढेर किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर… 1 लाख का इनामी, डबल मर्डर में था वांटेड
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Feb 2025
मुंडाली थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह मेरठ और नोएडा एसटीएफ की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
स्पेशल टास्क फोर्स मेरठ और नोएडा यूनिट ने बुधवार सुबह मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर जीतू उर्फ जितेंद्र को मार गिराया। वह हरियाणा के झज्जर जनपद के आसौंदा थाना क्षेत्र के गांव सिवान का रहने वाला था।
एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपी एसटीएफ से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या के मामले में जीतू वांछित था, उस पर एक लाख रुपये ईनाम था।
जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर किया था, जिसमें उसे आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। पैरोल पर ही वह फरार हो गया था।
जेल में रहने के दौरान ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। नोएडा एसटीएफ यूनिट के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जीतू के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।