UP: हेमा मालिनी के जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर विवाद, कहा- ‘मुसलमान हैं

UP: मुसलमान हैं हेमा मालिनी! जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद
हिंदी टीवी न्यूज़, मथुरा Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Mar 2025
फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने पर विवाद गहरा गया है। उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में सांसद हेमा मालिनी के दर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुरी के एक थाने में स्थानीय संगठन द्वारा सांसद के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें उनकी इस्लामिक शादी का जिक्र किया गया है।
हेमा ने किए थे भगवान जगन्नाथ के दर्शन
शनिवार को मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए थे। उनके साथ पुरी से सांसद संबित पात्रा भी थे। दर्शन के बाद जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया। पुरी के एक स्थानीय संगठन जगन्नाथ सेना ने थाना सिंहद्वार में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि गैर हिंदू का मंदिर में प्रवेश वर्जित है, इसीलिए पहचान पत्र देखने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है।
शादी से जुड़ा है विवाद
यह भी बताया कि धर्मेंद्र और हेमा ने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था। इस्लाम से ही दोनों ने शादी की थी। उनके मंदिर में प्रवेश से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ये मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये बोलीं सांसद हेमा मालिनी
वहीं मामले में सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि उनका कोई विरोध जगन्नाथ भगवान के दर्शन के दौरान नहीं हुआ और न ही उन्हें ऐसी जानकारी है। वह सनातनी हिंदू हैं और रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में मथुरा से सांसद पद के लिए नामांकन के दौरान भी कुछ लोगों ने इस्लामिक होने की बात कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। जांच के बाद प्रशासन ने पुष्टि न होने पर आपत्ति खारिज कर दी थी।
इंदिरा को भी पुरी मंदिर में नहीं मिला था प्रवेश
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर दशकों से विवाद चला आ रहा है। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी मंदिर के सेवायतों ने दर्शन करने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने मंदिर के पास स्थित पुस्तकालय से पूजन किया था। मंदिर प्रशासन का कहना था कि इंदिरा गांधी का विवाह पारसी फिरोज गांधी के साथ हुआ है, जो पारसी हैं। ऐसे में उन्होंने इंदिरा को हिंदू मानने से इन्कार कर दिया था।