UP News: मुज्जफरनगर में दबोचा दवा तस्कर
मुज्जफरनगर में दबोचा दवा तस्कर, प्रतिबंधित दवा गिरोह का जल्द पर्दाफाश करेगी एसआईटी
बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी प्रकरण की जांच कर रही स्टेट सीआईडी की एसआईटी को इस मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने इस प्रकरण से जुड़े यूपी के मुज्जफरनगर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने उसे अंब न्यायालय में पेश कर उसका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। इस प्रकरण में अभी और गिरफ्तारियां भी हो सकती है, जिस लिहाज से प्रतिबंधित दवा तस्करी का यह मामला कई राज्यों में फैला हुआ है। उसे देखते हुए लग रहा है कि एसआईटी इस रैकेट को चलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर सकती है। प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में कुछ गिरफ्तारियां कुछ अन्य राज्यों से भी हो सकती है। एसआईटी की तफ्तीश से यह सामने आया है कि प्रतिबंधित दवा तस्करी के इस खेल का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है।
इस रैकेट को एक गिरोह संचालित कर रहा है। अब यूपी के मुज्जफरनगर से पुलिस ने मोहम्मद शिराज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का दावा है कि मोहम्मद शिराज भी इस रैकेट से जुड़ा हुआ है। कुछ और लोग भी एसआईटी की राडार पर है। इस मामले के मुख्य आरोपी वीरेंद्र बिंदु ने भी उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर कर दी है, जिस पर 30 नवंबर को सुनवाई होगी। स्टेट सीआईडी के डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि मुज्जफरनगर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।