Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में स्कूटी खाई में गिरी, तीन की मौत

Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी; तीन युवकों की मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, रुद्रप्रयाग Published by:Megha Jain Updated Sat, 08 Mar 2025
रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देर रात एक स्कूटी बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।
आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई।