Uttarakhand Election: पांचों सीटों पर भाजपा आगे
Uttarakhand Election 2024 Result Live: पांचों सीटों पर भाजपा आगे, इस सीट पर निर्दलीय भी कर सकता है उलटफेर
उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है।
पांचों सीटों पर भाजपा आगे
35 हजार से अधिक वोटों से अनिल बलूनी आगे
गढ़वाल लोकसभा सीट में तीसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मिले एक लाख तीन हजार 322 मत। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 67 हजार 335 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी बलूनी 35 हजार 987 मतों से आगे चल रहे हैं।
अजय टम्टा आगे
तीसरे राउंड तक बागेश्वर विधानसभा
अजय टम्टा बीजेपी 8631
प्रदीप टम्टा कांग्रेस. 4280
तीसरे राउंड तक कपकोट विधानसभा
अजय टम्टा बीजेपी 7646
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 2623
बीजेपी बढ़त बनाए हुए
रुद्रप्रयाग विधानसभा में बीजेपी पांचवें राउंड में भी बढ़त बनाए हुए है। केदारनाथ विधानसभा में भी बीजेपी चार हजार से अधिक मतों से आगे चल रही है।
ऋषिकेश पहला राउंड
वीरेंद्र सिंह रावत- 1490
टिहरी लोकसभा सीट की स्थिति
उत्तरकाशी की तीन विस सीटों पर फिलहाल निर्दलीय बॉबी पंवार बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्दलीय (बॉबी पंवार) -20277
भाजपा- 12504
कांग्रेस – 2642
हरिद्वार लोक सभा सीट से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे
हरिद्वार लोक सभा सीट से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत 25528 वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक 109584 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 84056 वोट मिले हैं
पहला राउंड: देहरादून जिला- टिहरी लोकसभा
जोध सिंह गुन्सोला-12813