Vande Bharat Train Schedule Changed: वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल बदला
Vande Bharat Train Schedule Changed: वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल बदला, टाइमिंग वही रहेगी…ये है नया बदलाव
ऊना. देश की राजधानी दिल्ली को हिमाचल प्रदेश के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. 20 मार्च के बाद इसकी आवागमन की सारिणी को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से बदलाव किया गया है. ऊना से 5 घंटे में पहुंचाने वाले वंदे भारत ट्रेन पहले, शुक्रवार को बंद रहती थी. लेकिन अब शुक्रवार के बजाय मंगलवार को ऊना-दिल्ली के बीच नहीं चलेगी.
इससे पूर्व भी, वंदे भारत ट्रेन सप्ताह के छह दिन ही अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से बाया ऊना होकर आवागमन करती है. सप्ताह के अंत में ट्रेन के चलने का मुख्य कारण इन दिनों में ज्यादा यात्रियों का आवागमन है. इसे लेकर कई बार लोगों ने पत्राचार के माध्यम से रेलवे बोर्ड से वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार के दिन चलाने की मांग उठाई थी. इस मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बीते दिनों लोगों को सूचना जारी की थी. अब इस ट्रेन को आगामी 20 मार्च के बाद से मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी. लेकिन वीकएंड के चलते शुक्रवार को यात्रा लाभ मिलेगा.
क्या है ट्रेन की टाइमिंग
वंदे भारत ट्रेन चंड़ीगढ़ होते हुए दिल्ली से सुबह 10:35 बजे हिमाचल के लिए चलकी है. वहीं, दोपहर 1:25 बजे यह ट्रेन ऊना से दिल्ली के लिए रफ्तार भरती है. अब ट्रेन के मंगलवार को बंद रहने और शुक्रवार को चलने से इन तीन जिलों के यात्रियों को सप्ताह अंत के दिनों में आवागमन करना आसान होगा. रेलवे डिवीजन अंबाला के पीआरओ क्षितिज शर्मा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन 20 मार्च के बाद शुक्रवार को चला करेगी, जबकि माह के हर मंगलवार को एक दिन के लिए ट्रेन का आवागमन नहीं होगा.
चंडीगढ़ इंदौर ट्रैन ऊना तक
हाल ही में इंदौर चंडीगढ़ ट्रेन को ऊना तक एक्सटेंशन दिया गया है. दो दिन पहले ही अनुराग ठाकुर ने इस रेलसेवा को हरी झंडी दिखाई थी. यह नई ट्रेन वृंदावन, आगरा और ग्वालियर से होते हुए इंदौर तक जाएगी. पहले यह चंडीगढ़ तक ही चलती थी. लेकिन अब हिमाचल के ऊना तक जाएगी. ऐसे में हिमाचल के श्रद्धालुओं को वृंदावन के अलावा, महाकाल मंदिर उज्जैन में भोले बाबा के दर्शन में आसानी होगी.