Vishwakarma Puja 2023:कब है विश्वकर्मा पूजा?
Vishwakarma Puja 2023: कब है विश्वकर्मा पूजा? बन रहे सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 शुभ योग, नोट कर लें दिनभर पूजा के मुहूर्त
विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है. इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 शुभ योग बन रहे हैं, जिससे यह दिन और भी विशेष फलदायी हो गया है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, इस साल विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. ये सभी शुभ योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होंगे. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. आइए जानते हैं विश्वकर्मा पूजा की तारीख, शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में.
कब है विश्वकर्मा पूजा 2023?
ज्योतिषाचार्य भट्ट बताते हैं कि इस साल कन्या संक्रांति 17 सितंबर दिन रविवार को है. उस दिन कन्या संक्रांति का क्षण दोपहर 01:43 पी एम पर है. इस समय सूर्य देव कन्या राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाया जाएगा. उस दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है.
4 शुभ योग में है विश्वकर्मा पूजा 2023
विश्वकर्मा पूजा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन ब्रह्म योग प्रात:काल से लेकर अगले दिन 04:28 ए एम तक रहेगा और उसके बाद इंद्र योग शुरू होगा. उस दिन हस्त्र नक्षत्र सुबह 10 बजकर 02 मिनट तक है और उसके बाद से चित्रा नक्षत्र है.
विश्वकर्मा पूजा पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग सुबह 06:07 ए एम से सुबह 10:02 ए एम तक है. उस दिन द्विपुष्कर योग सुबह 10:02 ए एम से 11:08 ए एम तक है. द्विपुष्कर योग में आप जो कार्य करते हैं, उसका दोगुना फल मिलता है.