Weather Update West UP: हाड़ कंपाने वाली ठंड
Weather Update West UP: हाड़ कंपाने वाली ठंड और शीतलहर से ठिठुरे लोग, 8वीं तक के स्कूल 31 तक बंद
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Mon, 30 Dec 2024
हिमालयों पर हो रही बर्फबारी और अचानक से चली शीतलहर के बाद से पश्चिम यूपी में ठंड और बढ़ गई है। पश्चिमी यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड से जहां लोग ठिठुरते नजर आए वहीं कक्षा आठ तक सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद किए गए हैं।
बारिश के बाद वेस्ट यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। दिनभर लोग बर्फीली हवाओं से कांपते हुए नजर आए। शाम के समय सर्दी और बढ़ गई। सुबह और रात के समय कोहरा पड़ने के आसार हैं। 6 जनवरी से फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। माैसम विशेषज्ञ प्रचंड सर्दी की संभावना जता रहे हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में फिलहाल सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है।
कल तक कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद
ठंड के कारण परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और अन्य बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं का 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। दो दिन तक हुई बारिश के बाद सर्दी का सितम तेजी से बढ़ा है। दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे चल रहा है।