West UP News Live: ऊर्जा मंत्री को धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ गिरफ्तार
West UP News Live: ऊर्जा मंत्री को धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ गिरफ्तार, सर्दी से नहीं राहत
रविवार को मेरठ में सर्दी नैनीताल से भी ज्यादा दिखी। सुबह से ही ठंड का असर रहा। बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ने से लोग छुट्टी के दिन घरों में ही कैद रहे। दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया, जबकि नैनीताल का रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी आगामी 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं है।
एक साल से कर रहा था 10 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि किदवई नगर निवासी किशोरी(10) पड़ोस में पढ़ने के लिए जाया करती थी। उसके पड़ोस में रहने वाला जाहिद नाम का शख्स इस पर बुरी नजर रखने लगा। उसने किशोरी को पैसे व खाने के सामान का लालच दिया। मौका मिलते ही वह अक्सर खाने का सामान व पैसे उसको पकड़ा देता। इस प्रकार उसने किशोरी को अपने शिकंजे में फंसाने का काम किया और फिर एक दिन मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म कर डाला
West UP News Live: ऊर्जा मंत्री को धमकी देने वाले सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ गिरफ्तार, सर्दी से नहीं राहत
पार्षदों की पिटाई के विरोध में शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया था। विपक्ष के काफी नेता इसमें शामिल रहे। समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ भी रहे, जिन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंदर तोमर को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। हालाकि उनकी इसका विपक्ष के नेताओं ने भी आपत्ति की और वह अलग थलग पड़ गये।
शनिवार रात ही 9 गंभीर धाराओं में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई। शनिवार को पूरे दिन पुलिस टीम उन्ही तलाश में दौड़ती रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली में छिपा है और अग्रिम जमानत के प्रयास में लगा है।