World Cup Final: पंचकूला में लगातार 11 घंटे चलेगा हवन
World Cup Final: भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू, पंचकूला में लगातार 11 घंटे चलेगा हवन
एमके भाटिया ने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भी हवन किया था। अब फाइनल में पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद लगाए बैठा है। हम इस वर्ल्ड कप की 11वीं जीत के लिए 11 घंटे लगातार हवन पूजन कर रहे हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा। फाइनल में भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इस मैच से करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। टीम के जीत के लिए पंचकूला के मिट्स एंटरटेनमेंट में विशेष हवन पूजन किया गया।
एमके भाटिया ने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भी हवन किया था। अब फाइनल में पूरा देश भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद लगाए बैठा है। हम इस वर्ल्ड कप की 11वीं जीत के लिए 11 घंटे लगातार हवन पूजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद भारतीय टीम के साथ है। विश्व की कोई भी ताकत भारत की जीत को नहीं रोक पाएगी।