Wst UP News: मेरठ में भीषण हादसा, बागपत में सपा ने बदला प्रत्याशी
Wst UP News: मेरठ में भीषण हादसा, बागपत में सपा ने बदला प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा पर चला दांव
मेरठ में एनएच 119 पर भीषण हादसा हो गया। यहां एक ब्रेजा कार तीन बार पलटी खाकर सर्विस रोड पर जा गिरी। वहीं सपा ने बागपत में नामांकन खत्म होने से एक दिन पहले प्रत्याशी बदल दिया है। अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है। आज गृह मंत्री अमित शाह और रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। शाहपुर कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। वहीं अमित शाह और जयंत चौधरी को सुनने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही रैली स्थल पर जुटने लगी है। मंच से जहां जयंत चौधरी ने सपा छोड़ने के सवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने पलटी नहीं मारी है, इसे पटखनी देना कहते हैं।
वहीं अमित शाह ने कहा कि रैली के मंच से बोलेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ करना है। इसी भूमि से चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज उठाने का काम किया। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के कार्य किए। कैराना से पहले पलायन होता था। 2017 के बाद यूपी से गुंडे पलायन करने लगे हैं। उनका मकसद परिवार के आदमी को सीएम और पीएम बनाना है, बीजेपी गरीबों को आगे बढ़ा रही है।